शनिवार, नवंबर 23 2024 | 03:50:22 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / सुरंग बनाकर हो रही थी क्रूड आयल की चोरी, आग लगने पर हुआ खुलासा

सुरंग बनाकर हो रही थी क्रूड आयल की चोरी, आग लगने पर हुआ खुलासा

Follow us on:

जयपुर (मा.स.स.). राजस्थान में क्रूड ऑयल की चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. आईओसी की क्रूड आयल की पाइपलाइन से सुरंग बनाकर करोड़ों रुपये का कच्चा तेल चोरी कर लिया. लोगों को बताया जाता था कि यह थर्मोकोल की फैक्ट्री है. धोखा देने के लिए थर्मोकोल के कुछ गत्ते भी रखे गए थे.

इस हाईटेक सुरंग से तेल कंपनी का क्रूड आयल चोरी करते समय गलती से आग लग गई. इस आग को बुझाने के लिए 10 घंटे से भी अधिक का समय लग गया. पहले लोगों ने यही समझा था कि आग थर्मोकोल में लगी है. लेकिन बाद में आग के धुए और पुलिस की जांच में पूरा मामला सामने आया. विशेष बात यह है कि इस फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन वो भी आज तक इस चोरी से अनजान थे. फिलहाल गोदाम का मालिक फरार है.

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बकाया न चुका पाने के कारण दिल्ली की कोर्ट ने दिया बीकानेर हाउस की कुर्की का आदेश

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने राजस्थान में नोखा नगर पालिका के स्वामित्व वाले …