मुंबई (मा.स.स.). ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना को झटका देने वाले एकनाथ शिंदे ने अब उद्धव ठाकरे से अलग होने का मन बना चुके हैं. राज ठाकरे की तरह ही शिंदे भी अलग राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक इसकी घोषणा तो नहीं हुई थी, लेकिन सूत्रों ने अनुसार नई पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब होगा. इसमें शिवसेना और बालासाहेब दोनों का नाम जोड़े गए हैं, जिससे शिवसैनिकों के मन में नए दल के लिए भी वही भावना हो जो बालासाहेब के समय शिवसेना के लिए थी. उधर उद्धव ठाकरे की शिवसेना एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों पर आक्रामक है. शिवसैनिक जगह-जगह तोड़-फोड़ कर रहे हैं. संजय राउत सीधे-सीधे धमकी दे रहे हैं कि हमने शिवसैनिकों को रोक रखा है, अन्यथा महाराष्ट्र का हर शहर जलने लगेगा. यह जो भी हो रहा है वह शिवसैनिकों की प्रतिक्रिया है.
यह भी पढ़ें : भारत सरकार द्वारा जारी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के प्रस्ताव