मुंबई (मा.स.स.). महाराष्ट्र में शिंदे सरकार को वैसे तो कल बहुमत साबित करना है, लेकिन आज का दिन ही कल की राह तय करने वाला था. आज महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ. पहले ध्वनि मत से चुनाव कराने का प्रयास किया गया, लेकिन इस पर विवाद होने के कारण सभी विधायकों को एक-एक कर खड़े होकर अपना मत व्यक्त करें के लिए कहा गया. इस चुनाव में शिंदे गुट के प्रत्याशी भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने चुनाव जीत लिया. उन्हें 164 मत मिले. राज ठाकरे की पार्टी के विधायकों ने नार्वेकर के पक्ष में वोट किया. महाविकास अघाड़ी की ओर से शिवसेना विधायक (उद्धव गुट) राजन साल्वी को प्रत्याशी बनाया था. उन्हें सिर्फ 107 वोट ही मिले. महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों गुटों ने व्हिप जारी किया था. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने पर दोनों में से एक ही व्हिप सही माना जायेगा, वो व्हिप किसका होगा. यदि कोई आपत्ति व्यक्त की जाती है, तो अब इस पर निर्णय नए विधानसभा अध्यक्ष ही करेंगे. जो व्हिप गलत माना जायेगा, आगे उसको मानने वाले विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने का अनुरोध भी दूसरा गुट कर सकता है.
यह भी पढ़ें : समाप्त हुआ भारत-ईयू व्यापार एवं निवेश समझौतों के लिए वार्ताओं का पहला चरण