नई दिल्ली (मा.स.स.). इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने सभी कर्मचारियों के बीच साइबर सुरक्षा जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कल “साइबर जागृति दिवस” मनाया। इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने निदेशक (तकनीकी) चिंतन शाह, सीवीओ मनीषा सक्सेना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर, एकेएस आईटी सर्विसेज के सूचना सुरक्षा सलाहकार आलोक कुमार ने इरेडा के कर्मचारियों के साथ साइबर स्वच्छता से संबंधित कार्यप्रणाली के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। साइबर जागृति दिवस गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसके तहत सभी सरकारी संगठनों में साइबर सुरक्षा जागरूकता का प्रसार किया जाता है। यह दिवस हर महीने के पहले बुधवार को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य साइबर धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से बचाव के लिए इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करना और उन्हें संवेदनशील बनाना है।
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
https://vyaparapp.in/store/Pustaknama/15
https://www.meesho.com/hindi-paperback-history-books/p/2r4nct
इस पुस्तक को ई-बुक के रूप में खरीदने हेतु कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करें –