हैदराबाद. तेलंगाना में बीजेपी की ओर से आयोजित हिंदू एकता रैली में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भाग लिया। असम के सीएम ने इस दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को ललकारते हुए कहा कि वह इस साल 300 मदरसों पर कार्रवाई करने जा रहे हैं। कर्नाटक में मिली हार के बाद बीजेपी अब अगले मिशन पर जुट गई है। तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। रैली में भाग लेते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘हम असम में लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहे हैं। हम असम में मदरसों को बंद करने के लिए काम कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया… मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद करने वाला हूं।’
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने असम में मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर बयान दिया था। इसी साल जनवरी महीने में ओवैसी ने जनवरी में ट्वीट करते हुए कहा था, ‘असम कोई विदेश नहीं है जहां भारतीय आपसे अनुमति ले। भारत के किसी भी हिस्से में लोगों को रहने और बसने का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। आरएसएस की ओर से संचालित स्कूलों में टीचरों के बारे में क्या? क्या होगा अगर अन्य राज्य भी असम के लोगों पर इसी समान नियमों को अपनाना शुरू कर दें।’ इससे पहले तेलंगाना दौरे पर आए हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत पर तंज कसा। उन्होंने बीजेपी की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि कभी-कभी वह जीरो पर भी आउट होते हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने एक राज्य जीता और इतना हल्ला मचा रही है, बीजेपी ने कई राज्य जीते लेकिन ऐसा शोर नहीं किया।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं