नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश पर समर्थन के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मिलने का समय मांगा है. इसी पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार (29 मई) सुबह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Delhi Congress) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.
दिल्ली कांग्रेस के ज्यादातर नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने के खिलाफ हैं जबकि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व विपक्षी एकता के मद्देनजर केजरीवाल को साथ रखना चाहता है. मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली कांग्रेस के नौ नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है. मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं.
पंजाब कांग्रेस के नेताओं से भी करेंगे चर्चा
इस बैठक के लिए दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, जेपी अग्रवाल, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, मनीष चतरथ, देवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ को बुलाया गया है. अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को पंजाब कांग्रेस के नेताओं से भी चर्चा करेंगे.
केंद्र ने जारी किया था अध्यादेश
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 19 मई को दानिक्स कैडर के ग्रुप-ए अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के उद्देश्य से एक अध्यादेश जारी किया था. जिसे दिल्ली की सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बताया है. ये अध्यादेश जारी किए जाने से एक सप्ताह पहले ही कोर्ट ने दिल्ली में पुलिस, कानून-व्यवस्था और भूमि को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली सरकार को सौंप दिया था.
अरविंद केजरीवाल ने मांगा कांग्रेस का समर्थन
केंद्र सरकार इस अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल विपक्षी नेताओं का समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सपोर्ट मांगते हुए ट्वीट किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी और राहुल गांधी जी से बीजेपी सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का समर्थन हासिल करने और संघीय ढांचे पर हमले और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात का वक्त मांगा है.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं