गुरुवार, अक्तूबर 31 2024 | 03:01:16 PM
Breaking News
Home / व्यापार / ओला ने मई माह में बेचे रिकॉर्ड 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला ने मई माह में बेचे रिकॉर्ड 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Follow us on:

मुंबई. OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के मुताबिक बीते मई महीने में कंपनी ने कुल 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ब्रिकी की। इसमें कंपनी के सभी ईवी मॉडल शामिल हैं। इससे पहले अप्रैल 2023 में कंपनी ने करीब 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। हाल ही में फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद स्कूटरों की कीमत में इजाफा हुआ है। बावजूद इसके कंपनी के स्कूटर धड़ल्ले से बिक रहे हैं।

1 जून से फेम-2 सब्सिडी में कटौती की गई है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में मार्केट शेयर बढ़कर 30 % तक पहुंच गया है। ये लगातार नौवां महीना है जब ओला देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बनी है। बता दें केंद्र सरकार ने 1 जून से फेम-2 सब्सिडी में कटौती की है।

कीमतों में हुआ है इजाफा

संशोधित सब्सिडी के बाद कंपनी के 4 kWh के बैटरी पैक से लैस ओला S1 Pro की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है, जबकि 3 KWh बैटरी पैक से लैस S1 की कीमत 1,29,999 रुपये और 3 KWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ S1 Air की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरु होती है।

S1 Pro की टॉप स्पीड 116 Kmph है

S1 और S1 Air में 3 kWh की क्षमता के बैटरी पैक मिलता है। S1 Pro में 4 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक आता है। स्कूटर सिंगल चार्ज ये स्कूटर 141 किलोमीटर और 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देते हैं। इसके अलावा ओला S1 Pro की टॉप स्पीड 116 Kmph है। यह स्कूटर लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

साभार : न्यूज़24

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोना वायदा में रु.1,220 और चांदी वायदा में रु.5,288 का ऊछालः कॉटन-केंडी वायदा रु.230 नरम

क्रूड ऑयल, नैचुरल गैस, मेंथा तेल में सुधारः मेटल्स में मिश्र घटबढ़ः बुलडेक्स वायदा में …