शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:26:13 AM
Breaking News
Home / व्यापार / जियो सिर्फ 123 रुपये में दे रहा है 28 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग

जियो सिर्फ 123 रुपये में दे रहा है 28 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग

Follow us on:

मुंबई. सस्ते रिचार्ज प्लान की बात हो और जियो का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता है। जियो (Jio News) अपने ग्राहकों को कम दाम में ज्यादा से ज्यादा ऑफर्स देने के लिए पहचानी जाती है। कंपनी के पास एक बढ़कर एक प्लान्स मौजूद हैं बावजूद इसके जियो नए-नए प्लान्स यूजर्स के लिए लाती रहती है। जियो के पास सस्ते से लेकर महंगे और कम वैलिडिटी से लेकर एनुअल तक सभी कैटेगरी में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स मौजूद हैं। जियो (Jio New Recharge Plans) अब अपने ऐसे यूजर्स के सिर्फ 123 रुपये में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आई है।  यह उन लोगों के लिए बेस्ट प्लान है जो कम दाम में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी चाहते हैं।

रिलायंस जियो अपने हर यूजर्स का बखूबी ध्यान रखती है। जिन लोगों को कॉलिंग के साथ साथ इंटरनेट की भी जरूरत होती है उनके लिए एक नया प्लान लॉन्च किया गया है। इसमें खास बात यह है कि यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है जो सिर्फ 123 रुपये में 28 दिन की लंबी वैलिडिटी देता है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को कमाल के ऑफर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि जियो के 123 रुपये वाले सबसे सस्त रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन में 14GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन सिर्फ 500MB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान हो जाता है जिन्हें डेटा की कम और वॉयस कॉलिंग की ज्यादा जरूर होती है।

जियो के पास 1234 रुपये का एनुअल प्लान भी मौजूद है। अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह प्लान बेस्ट रहेगा। इसमें आपको 365 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के सुविधा रहती है। इस प्लान में365 दिनों के लिए 128 जीबी डेटा मिलता है। यह भी उन लोगों के लिए है जो सिर्फ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग चाहते हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …