गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 02:33:02 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / बदल सकता है केरल का नाम, विधानसभा में प्रस्ताव हुआ पास

बदल सकता है केरल का नाम, विधानसभा में प्रस्ताव हुआ पास

Follow us on:

तिरुवनंतपुरम. केरल राज्य के नाम में बदलाव हो सकता है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य का नाम बदलने के लिए बुधवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पारित भी हो गया है। अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।

‘केरलम’ होगा केरल का नया नाम

सीएम पिनाराई ने आज विधानसभा में कहा, ‘नियम 118 के तहत इस सदन में एक प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में हमारे राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर ‘केरलम’ किया जाए।’

सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

लेफ्ट सरकार का ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया है। राज्य में विपक्षी गठबंधन यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) ने इसे बिना किसी संशोधन या बदलाव के सुझाव के स्वीकार कर लिया। सीएम ने कहा कि हमारी मलयालम भाषा में इसे ‘केरलम’ कहा जाता है जबकि अन्य भाषाओं में इसे केरल कहा जाता है।

‘केरलीयम’ मनाया जाएगा

केरल में वैश्विक स्तर पर एक नवंबर से ‘केरलीयम’ मनाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले केरल विधानसभा ने मंगलवार को देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के फैसले के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। विधानसभा में पेश प्रस्ताव में कहा गया, ‘केरल विधानसभा यूसीसी लागू करने के केंद्र सरकार के कदम पर चिंता और निराशा व्यक्त करती है। सदन का मानना है कि केंद्र सरकार की एकतरफा और जल्दबाजी की कार्रवाई संविधान के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को खत्म कर देगी।’

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज और जांचे हुई महँगी

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने राज्य के अस्पतालों की फीस में बड़े स्तर पर इजाफा किया …