शनिवार, मई 18 2024 | 10:58:06 AM
Breaking News
Home / राज्य / छत्तीसगढ़ / अजीत जोगी के करीबी नेता धर्मजीत सिंह ठाकुर ने थामा भाजपा का दामन

अजीत जोगी के करीबी नेता धर्मजीत सिंह ठाकुर ने थामा भाजपा का दामन

Follow us on:

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के नेता रहे धर्मजीत सिंह ठाकुर रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह ने रायपुर में उन्हें सदस्यता दिलाई. धर्मजीत सिंह के अलावा आईएफएस एस एस डी बड़गैय्या, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी भी बीजेपी में शामिल हुए.

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पिछले साल जोगी कांग्रेस ने पार्टी निष्कासित किया था गौरतलब है की 2022 में JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धर्मजीत सिंह पर पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था. इससे चुनाव में जोगी कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा इसी साल मानसून सत्र के अगले दिन बलौदाबाजार से जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. उनके भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है.

कौन है  विधायक धर्मजीत सिंह?
बता दें धर्मजीत सिंह की सियासी पारी की शुरुआत कांग्रेस से हुई थी. धर्मजीत सिंह 1998 में पहली मर्तबा विधायक बने थे. इसके बाद वो 2003 और 2008 में लगातार जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन 2013 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. 2013 में वो बीजेपी के तोखन साहू से करीब 6 हजार वोट से हार गए. इसके बाद 2016 में वो कांग्रेस से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ ही कांग्रेस से अलग हो गए. अजीत जोगी और उनके करीबी रिश्ते माने जाते थे. 2018 में जोगी कांग्रेस से मैदान में उतरे और चौथी बार विधायक बने.

इसके बाद साल 2020 में अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी में फूट दिखाई देनी शुरू हो गई. इस बीच  धर्मजीत सिंह और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ अनबन की खबरें भी सुनाई देती रहीं. आखिर में 2022 में उन्हें छह साल के लिए जोगी कांग्रेस से निस्कासित कर दिया.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग, बड़ी मुश्किल से हुई सीमित

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई है। …