मुंबई. Apple ने अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 series को हाल ही में लॉन्च किया है। नई सीरीज में यूजर्स के लिए चार नए आईफोन मॉडल (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max) को लाया गया है।
iPhone 15 Pro का स्टाइलिश हुआ अंदाज
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी चार कलर ऑप्शन ( Natural Titanium, Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium) में खरीदने का मौका दे रही है। हालांकि, अगर आप iPhone 15 Pro को एक अलग कलर में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपका दिन बना सकता है।
दरअसल, दुबई की एक लग्जरी क्लास डिवाइस मेकर कंपनी Caviar ने यूजर्स के लिए प्रो मॉडल्स को गोल्डन चेसिस के साथ खरीदने का मौका दे रही है। इन आईफोन मॉडल को अल्ट्रा गोल्ड कहा जा रहा है।
- iPhone 15 Pro Ultra Gold की कीमत की बात करें तो यह 7,39,651 रुपये (8,890 डॉलर) की शुरुआती कीमत के बाद 8,22,951रुपये (9,890डॉलर) तक जाती है।
- iPhone 15 Pro Max Ultra Gold की कीमत 8,04,682 रुपये (9,670 डॉलर) से शुरू होकर 8,64,597 रुपये (10,390 डॉलर) तक जाती है।
दरअसल अल्ट्रा गोल्ड मॉडल्स में आपको 18 कैरेट गोल्ड से बना चेसिस साटिन फिनिश मिलता है। वहीं, एपल लोगो को 24 कैरेट गोल्ड के साथ तैयार किया गया है।
कौन-से यूजर्स को भा सकता है Ultra Gold आईफोन मॉडल
वे यूजर्स जो एपल आईफोन को एक अलग और खास अंदाज के लिए खरीदना चाहते हैं, उन्हें ये मॉडल पसंद आ सकते हैं। इनमें स्पोर्ट्स पर्सन से लेकर सेलेब्रिटी शामिल हो सकते हैं।
iPhone 15 Pro के लिए कई दूसरे ऑप्शन हैं मौजूद
कंपनी ने यूजर्स के लिए अल्ट्रा गोल्ड के अलावा कई दूसरे मॉडल भी पेश किए हैं। यूजर्स अल्ट्रा ब्लैक, टाइटन ब्लैक, स्टैरी नाइट, डार्क रेड वर्जन के लिए खरीदारी कर सकता है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं