शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 01:15:32 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान में होंगे आम चुनाव

अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान में होंगे आम चुनाव

Follow us on:

इस्लामाबाद. इमरान खान और बिलावल भुट्टो के चुनाव जल्‍दी कराने की मांग को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। आयोग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन कार्य की समीक्षा की है और परिसीमन किए गए निर्वाचन क्षेत्रों की शुरुआती सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि इस चुनाव में सेना नवाज शरीफ को समर्थन दे सकती है और उनकी एक बार फिर से वापसी हो सकती है।

आयोग ने बताया कि सूची के संबंध में आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी। उसने बताया कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। पाकिस्तान में कानून के तहत नेशनल असंबेली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव कराए जाने चाहिए, जिसे नौ अगस्त को भंग कर दिया गया था। पूर्ववर्ती सरकार ने कार्यकाल पूरा होने से महज कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि नयी जनगणना रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किया जाएगा और उसके बाद आम चुनाव कराए जाएंगे।

इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि नेशनल असेंबली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मियाद का अनुपालन नहीं होगा और चुनाव अगले साल तक होंगे क्योंकि परिसीमन की प्रक्रिया में चार महीने का समय लगता है। पाकिस्तान के संविधान के तहत निर्वाचन आयोग को 120 दिन की अवधि में परिसीमन का कार्य पूरा करना होता है। पाकिस्‍तान में होने वाले इस चुनाव में इमरान खान के भाग ले पाने की संभावना अब न के बराबर है। इमरान खान अभी जेल में हैं और कई व‍िश्‍लेषकों का कहना है कि उन्‍हें चुनाव के बाद ही अब जमानत मिल पाएगी। हालांकि अभी सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस पर है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सामने आ गई डोनाल्ड ट्रंप के नए मंत्रिमंडल के नाम, मंत्रालयों का भी किया बंटवारा

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। इसके बाद …