बीजिंग. चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 74 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 27 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने एशियन गेम्स पुरुष हॉकी के फाइनल में एंट्री कर ली है. सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 5-3 से मात दे दी. दूसरा सेमीफाइनल चीन और जापान के बीच खेला जाएगा. इस मैच के विनर से भारत फाइनल खेलेगा.
टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को एशियाई खेलों में बुधवार को एकतरफा फाइनल में हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन लवलीना को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता लि कियान ने 75 किलो फाइनल में हराया. इसके साथ ही मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई. भारत ने एक रजत और चार कांस्य समेत पांच पदक जीते. दूसरी ओर महिला 57 किग्रा सेमीफाइनल में परवीन को दो बार की विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की लिन यू टिंग के खिलाफ हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
भारत का एशियन गेम्स 2023 में ये कुल 16वां मेडल है. भारत ने इसी साथ ही एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में 70 मेडल जीते थे. इस बार भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मेडल जीत लिए हैं.
साभार : जी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं