शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:41:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन पर 1.44 लाख फूलों से होगी सजावट

नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन पर 1.44 लाख फूलों से होगी सजावट

Follow us on:

लखनऊ. पीएम नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के दौरे पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है। देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वारों से अयोध्या को सजाया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या और आसपास के जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल, मथुरा और सीतापुर के 700-800 कारीगर जुटे हैं। अयोध्या को सजाने के लिए कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु के अलावा विदेश से भी फूल मंगवाए गए हैं। एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं।

यहां रेलिंग व डिवाइडर को फूलों व बुके से सजाया जाएगा। अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ काम में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 1,44,000 क्विंटल फूल लगाए जाएंगे। इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर व दिल्ली से अशोक की पत्ती, दिल्ली व बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे। इनमें आर्केड, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी। वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहेलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा।

सैनी के मुताबिक उनकी टीम के 700-800 कारीगर रात दिन काम में लगे हुए हैं। इसमें मथुरा-वृंदावन के 250, सीतापुर के 250, पश्चिम बंगाल के 150 कारीगर, स्थानीय स्तर पर 75 कारीगर लगे हैं। अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्‍या के हर मार्ग पर बनने वाले प्रवेशद्वार प्रभु राम के भाइयों और उनके प्रिय भक्‍तों के नाम से बनाए जा रहे हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …