लखनऊ. शहर के दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. साल 2023 के आखिरी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनकल्याण कार्यों में शिरकत की. लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
बाराबिरवा क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर रोगियों का हालचाल जाना. उन्होंने बच्चों से भी बातचीत कर पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली. मुख्यमंत्री योगी के साथ पहुंचे जेपी नड्डा ने बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां भी बांटीं. कुष्ठ रोगियों से सरकारी योजना का लाभ मिलने की जानकारी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी ने तस्वीरें भी खिंचवाईं.
कुष्ठ रोगियों ने भजन-कीर्तन में प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान किया. जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे. एक दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. जेपी नड्डा कई कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मंदिर में शीश नवाकर गरीबों के बीच कंबल भी बांटे.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं