लखनऊ. बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के अंधरपुरा गांव में दंपती और उनके बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी रमेश चंद्र मैसी को गिरफ्तार किया। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि आरोपी भूत-प्रेत भगाने और रुपयों का लालच देकर गांव निवासी रामगोपाल और उनके परिवार के सदस्यों का धर्म परिवर्तन करा रहा था। सूचना पर वह कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे। धार्मिक आयोजन को बंद कराने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके से धार्मिक किताब और कई पोस्टर बरामद किए।
भूत-प्रेत का दिखाया डर
गांव पहुंची पुलिस को रामगोपाल ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य आए दिन बीमार रहते हैं। कुछ दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी निवासी रमेश चंद्र मैसी उन्हें मिला। उसने भूत-प्रेत का चक्कर होने की बात कही। कहा कि अगर वह परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लेगा तो उसे इनसे छुटकारा मिल जाएगा। उसने रुपये देने का भी लालच दिया। बृहस्पतिवार को उसने गांव पहुंचकर धर्म परिवर्तन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी गांव के अन्य कई लोगों का भी धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी में था। इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि रामगोपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं