रविवार, मई 19 2024 | 01:47:00 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / फर्जी है लीक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की पुनर्परीक्षा की तारीख का नोटिस

फर्जी है लीक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की पुनर्परीक्षा की तारीख का नोटिस

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक आरक्षी (Constable) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए 48 लाख उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 17 और 18 फरवरी को किया था। हालांकि, इस परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रद्द किए जाने तथा 6 माह के भीतर फिर से आयोजित किए जाने की घोषणा हाल ही में 24 फरवरी 2024 को की थी। इसके बाद से इस परीक्षा की नई तिथि को लेकर कई फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ऐसा ही एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अब 20 और 21 जून 2024 को आयोजित किए जाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, अब UPPRPB ने नोटिस को फर्जी बताते हुए इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है। बोर्ड द्वारा आज यानी बृहस्पतिवार, 29 फरवरी 2024 को जारी अपडेट के अनुसार, “आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। इस प्रकार का कोई पत्र/सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है। परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाईट, uppbpb.gov.in एवं आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी।”

आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर

ऐसे में UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी प्रकार फर्जी खबर या नोटिस के दावों पर विश्ववास न करें। बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर प्रकाशित होने वाले अपडेट्स पर ही विश्वास करें।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बस अड्डे के पास पिछले 50 वर्षों से रह रहे गरीबों के घर पर चला बुलडोजर

कानपुर. अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन यदि यह निर्माण …