मंगलवार, जुलाई 02 2024 | 11:24:44 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / 35 लाख का शुगर स्टॉक कम मिलने पर किया बंदरों के चीनी खाने का दावा

35 लाख का शुगर स्टॉक कम मिलने पर किया बंदरों के चीनी खाने का दावा

Follow us on:

लखनऊ. अलीगढ़ जिले की साथा चीनी मिल में अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर रहने वाले बंदर एक महीने में 35 लाख रुपये की चीनी खा गए। ऑडिट रिपोर्ट में आपत्ति लगने के बाद मिल प्रबंधन की ओर से यह जबाव दिया गया है।

पिछले महीने अधिकारियों ने मिल का किया था ऑडिट

2021-22 जिले की एक मात्र साथा चीनी मिल बंद चल रही है। पिछले दिनों परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां और पंचायत लेखा समिति की टीम ने चीनी मिल का आडिट किया था। इसमें चीनी मिल का स्टाक देखा गया। चीनी के स्टाक का भौतिक सत्यापन हुआ तो इसमें आडिट टीम ने 1137 कुंतल चीनी का रहस्यमयी तरीके से गायब होना पाया गया है। इसके बाद आडिट टीम ने इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है।

स्टाक कम होने पर पकड़ा मामला

ऑडिट में सामने आया कि एक महीने में 1137 कुंतल चीनी की हेराफेरी पाई गई है। अक्टूबर 2023 तक चीनी का स्टाॅक सही पाया गया। इसके बाद गड़बड़ी शुरू हुई। 29 फरवरी 2024 में चीनी का स्टाॅक 1538.37 कुंतल था। यह स्टाॅक 31 मार्च 2024 को घटकर सिर्फ 401.37 कुंतल ही रह गया। इस पर ऑडिट में 1137 कुंतल चीनी गायब होने की बात सामने आई, तो चीनी मिल के अधिकारियों ने बरसात और बंदरों के चीनी खाने की बात कही। इस पर अधिकारी भी हैरान हैं कि एक महीने में बंदर कैसे 1137 कुंतल चीनी कैसे खा गए।

साभार : दैनिक जागरण

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मायावती ने आकाश आनंद को फिर बनाया बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर

लखनऊ. मायावती अपने भतीजे आकाश आनन्द पर एक बार फिर मेहरबान हो गई हैं। मायावती ने …