मुंबई. झारखंड के बाद अब महाराष्ट्र के नाशिक में नोटों का पहाड़ मिला है। आयकर विभाग ने नासिक में सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापा मारा है। कंपनी के मालिक द्वारा कथित अघोषित लेनदेन के जवाब में यह कार्रवाई की गई। छापों में लगभग 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
देश में लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय व राज्य की एजेंसियां लगातर छापेमार कार्रवाई कर रही हैं। जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। हाल ही में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से 32 करोड़ रुपये से अधिक बरामद हुए थे। यह कार्रवाई ईडी ने की थी, जिसकी अभी जांच चल रही है।
साभार : दैनिक जागरण
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602