जम्मू. रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मारे जाने की खबर. आतंकियों ने सबसे पहले बस ड्राइवर पर हमला किया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वो खाई में जा गिरी. फिर उन्होंने बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस घटना में करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान समर्थित संगठन ने लिया समर्थन
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. साथ ही संगठने ने भविष्य में ऐसे और हमले की भी धमकी दी है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्कता से तलाशी अभियान चला रही हैं. लगातार आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.
बस में 40 लोग सवार थे
बता दें कि रविवार शाम तीर्थयात्रियों की बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी. उसी दौरान आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया. एक मीडिया रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से लिखा गया है कि जब बस ऊपर से नीचे की ओर जा रही थी इसी दौरान एक आतंकवादी बीच सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी. ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस खाई में जा गिरी. आतंकियों ने करीब 20 मीनट तक अंधाधुंध फायरिंग की. आंतिकियों के चेहरे ढके हुए थे. बस में करीब 40 लोग सवार थे.
साभार : जी न्यूज
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602