शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:32:43 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस से बात कर बांग्लादेश में हिन्दुओं के हमले पर जताई चिंता

नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस से बात कर बांग्लादेश में हिन्दुओं के हमले पर जताई चिंता

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर मोहम्मद यूनुस से बात की है. मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से उनकी फोन पर बात हुई है. पीएम ने लिखा है कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर दोनों के बीच चर्चा हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. वहीं मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

बांग्लादेश में कैसे हैं हालात?

बांग्लादेश में जून से जारी आरक्षण विरोधी आंदोलन के कारण शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. 5 अगस्त को उनके इस्तीफे के बाद सेना ने कमान संभाली और अंतरिम सरकार का गठन किया. प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाया गया है. उधर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार जाते ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ गए हैं. उपद्रवी हिंदुओं के घरों, व्यावसायिक इमारतों और धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं. बीते करीब 10 दिनों में हिंदुओं पर हमले की 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार पहले ही चिंता जता चुकी है, वहीं आज अंतरिम सरकार के मुखिया से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर ये मुद्दा उठाया है.

यूनुस सरकार का क्या है रुख?

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस कुछ दिन पहले ही ढाका के सबसे बड़े ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने यहां हिंदू संगठनों के लोगों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया. मोहम्मद यूनुस ने कहा था कि सबसे समान अधिकार हैं और किसी के भी साथ भेदभाव नहीं करना है. मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय के लोगों से धैर्य रखने का आग्रह करते हुए कहा था कि हमारी सरकार काम के आधार पर आकलन किया जाना चाहिए.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

युद्ध के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास किया बंद

कीव. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका ने कीव स्थित अपने …