शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:54:14 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / अयोध्या कांड के आरोपी मोईद खान के अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

अयोध्या कांड के आरोपी मोईद खान के अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप केस के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के खिलाफ एक्शन तेज है। इस क्रम में रेप आरोपी मोईद खान के ठिकानों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। रेपिस्ट मोहम्मद मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। प्रशासन की टीम सुबह 11 बजे के बाद बुलडोजर के साथ भदरसा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहुंची। इसके बाद कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चलने वाले बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों को खाली करवाया गया। अयोध्या गैंगरेप केस में समाजवादी पार्टी नेता का नाम सामने आया था। इसको लेकर प्रदेश में राजनीति खूब गरमाई रही है। अब बुलडोजर एक्शन का मामला गरमा गया है।

बेकरी के बाद अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर एक्शन

अयोध्या गैंगरेप कांड में आरोपी की बेकरी के बाद अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर एक्शन शुरू हो गया है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गैंगरेप आरोपी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई का समर्थन किया गया। गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद से बुलडोजर एक्शन की मांग की जा रही थी। इसके बाद आरोपी के ठिकानों की जांच शुरू हुई। पहले बेकरी पर एक्शन हुआ। इसके बाद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या के भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी पूरी की गई। एसडीएम सोहावल ने इस संबंध में जानकारी दी थी। एसडीएम ने कहा कि आज सुबह लगभग 11 बजे आरोपी मोईद खान के कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक बैंक का कार्यालय भी है। कार्रवाई से पहले सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है।

खाली कराई गई है बिल्डिंग

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खाली कराए जाने की कार्रवाई पूरी की गई है। कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने कार्यालय को खाली कर दिया है। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का करीब एक तिहाई भाग को बुलडोजर से ढहाया जाएगा। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए जाने का आरोप है। गैंगरेप आरोपी मोईद खान की बेकरी पर भी बुलडोजर एक्शन हो चुका है। आरोपी मोईद खान और राजू खान के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा चुका है। रिपोर्ट का इंतजार है।

30 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी

अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पुराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी की दुकान चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 12 साल की लड़की से गैंगरेप के आरोप में अरेस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि मोईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ रेप किया। इस वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद घटना का खुलासा हुआ। अब इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …