शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:31:26 PM
Breaking News
Home / राज्य / छत्तीसगढ़ / सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 3 महिला नक्सलियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 3 महिला नक्सलियों को किया ढेर

Follow us on:

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में तीन महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. अधिकारियों की तरफ से इसकी आधिकारित तौर पर सूचना दी गई है. ढेर की गई महिला नक्सलियों के पास से बहुत सारे हथियार बरामद किए गए हैं. सूचना के मुताबिक, जवानों की टीम गश्त पर निकली हुई थी, इसी दौरान उन्हें तीन महिला नक्सली दिखाई दीं, जिन्हें मौके पर ढेर कर दिया. जवानों को नारायणपुर इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां पर सर्च अभियान चलाया गया था, सूचना सही मिली और इलाके में तीन महिला नक्सली हथियारों के साथ मिलीं. इस सर्च अभियान में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी मौके पर सुरक्षित मिले हैं.

वर्दीधारी थीं महिला नक्सली

नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ में जिन महिला नक्सलियों को ढेर किया गया उन्होंने वर्दी धारण की हुई थी. जब जवान सर्च अभियान के लिए उस इलाके में गए तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. इसके बाद जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई. काफी समय तक रुक-रुक कर गोलीबारी हुई और बाद में तीनों महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. इलाके में सर्च अभियान करने गई टीमों में (डीआरजी), एसटीएफ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शामिल थे. अन्य नक्सलियों की भी तलाश की जा रही है. गृहमंत्री अमितशाह ने हाल ही में नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 2025 तक देश से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हिंदू महिलाओं की मांग के सिंदूर मिटाकर ‘क्रॉस’ बनाने के आरोप में तीन पादरी गिरफ्तार

रायपुर. बक्सर के बलिहार पंचायत अन्तर्गत बड़कागांव नगपुर गंगा घाट से गुरुवार की शाम मतांतरण करा रहे …