नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 280 रन से मात दी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। चेन्नई टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक इतिहास भी रच दिया। 92 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया। रोहित ब्रिगेड ने 580 मैचों से चले आ रहे सिलसिले को तोड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट में अब हार से ज्यादा जीतने वाले वाले मैच का रिकॉर्ड बनाया।
दरअसल, भारत ने चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था। पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी को भारत ने 287 रन पर घोषित कर दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन बना सकी। 515 रन का पीछा करते गुए बांग्लादेश की टीम ने एक समय तक पांच विकेट पर 205 रन बना लिए थे , लेकिन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच को पूरा भारत की झोली में ला दिया। इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट में 280 रन से जीत दर्ज की। भारत ने अपने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।
1932 के बाद से अब तक भारत ने कुल 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 179 टेस्ट मैच में जीत मिली है, जबकि 178 टेस्ट मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 222 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई रहा है। इस तरह भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने हारे हुए मैचों से ज्यादा संख्या में टेस्ट मैच जीते हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह लगातार छठी टेस्ट जीत है।
टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें
ऑस्ट्रेलिया: 414 जीत; 232 हार
इंग्लैंड: 397 जीत; 325 हार
दक्षिण अफ्रीका: 179 जीत; 161 हार
भारत: 179 जीत; 178 हार
पाकिस्तान: 148 जीत; 144 हार
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं