गुरुवार, नवंबर 07 2024 | 10:00:12 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / खेत में खुदाई के दौरान मिले 200 वर्ष पुराने हथियार

खेत में खुदाई के दौरान मिले 200 वर्ष पुराने हथियार

Follow us on:

लखनऊ. यूपी के शाहजहांपुर जिले में ग्रामीण वालों को खेत में जुताई में कई साल पुराने हथियारों का जखीरा मिला है. जानकारी के मुताबिक ये सभी हथियार 18वीं सदी के हैं. गांवों वालों ने बताया कि खेत में जुताई का काम चल रहा था, तभी जमीन के अंदर हल से किसी लोहे से टकराने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वहां खुदाई की गई. गांव वालों ने बताया कि जुताई के दौरान उन्हें प्राचीन तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें मिलीं. हथियारों के मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग के लोग को जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर हथियारों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी गई. इसके अलावा तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी मौके पर पहुंच गईं.

200 साल पुरानी बताई जा रही हैं चीजें

शाहजहांपुर के ढकीया तिवारी गांव के बाबू राम ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी. ऐसे में मिट्टी निकलने के बाद पहली बार खेत जोत रहे थे. इस दौरान उन्हें हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज सुनाई थी. ऐसे में जब उन्होंने ध्यान से देखा तो जमीन के अंदर से पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी, और बंदूकें निकली. जानकारों के मुताबिक ये हथियारों को 200 साल पुराना बताया जा रहा है.

18वीं सदी के हो सकते हैं हथियार

मामले को लेकर इतिहासकार विकास खुराना बताते हैं कि ये हथियार 18वीं सदी के हो सकते हैं क्यों कि भारत में बंदूकों का उपयोग अपने रीजन में 18वीं सदी को शुरू हुआ. बाबर के समय में भारत में बंदूक लाई गई थी. फिलहाल, इसकी स्टडी के लिए डीएम से मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक जो बंदूक मिली है उसकी लड़की को दीमक खा गई है और सिर्फ नाल बची है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई गांवो में खुदाई के दौरान कई सालों पुरानी चीजें निकल चुकी हैं. जानकारों के मुताबिक ये सभी चीजें मुगल के जमाने के हैं.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली मुस्लिम महिला गिरफ्तार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर शनिवार शाम को मुंबई पुलिस कंट्रोल …