मुंबई. कंगुवा फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सूर्या और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया दूसरा सिंगल “योलो- यू ओनली लिव वन्स” रिलीज किया है. इस एनर्जेटिक ट्रैक में सूर्या और दिशा एक साथ हैं, जिसे रॉकस्टार DSP के नाम से फेमस देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.
CBFC ने दिए तीन सेकेंड के सीन को हटाने या मॉडिफाई करने की सलाह
ट्रैक को CBFC द्वारा चेक किया गया है, जिसमें दिशा पाटनी का “डीप क्लीवेज एक्सपोजर” दिखाई दे रहा है. CBFC ने इस हिस्से को तीन सेकंड के लिए मोडिफाई या हटाने की सलाह दी है, लेकिन आखिरी फैसला प्रोड्यूसर का होगा.
कंगुवा को लेकर फैंस में है उत्साह
कंगुवा फिल्म के दिशा पाटनी के ग्लैमरस गाने में दिखे शानदार लुक ने सेंसरशिप विवाद के बावजूद फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, जो फिल्म की रिलीज के लिए बेसब्री को और बढ़ा रहा है. फिल्म, जो स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई गई है, शानदार विजुअल्स से भरपूर होगी, जिसकी सिनेमैटोग्राफी वेट्री पलानीसामी ने की है और एडिटिंग निषाद यूसुफ ने की है. बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं और फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी.
कब आएगी कंगुवा?
कंगुवा 14 नवम्बर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज का दिन पास आता जा रहा है, इसकी उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है, खासकर “योलो” सॉन्ग के जबरदस्त हिट होने के बाद से. सूर्या और डायरेक्टर शिवा का यह शानदार कोलैबोरेशन एक बार फिर पर्दे पर दिखेगा, और यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड ब्लॉकबस्टर बनती नजर आ रही है.
कंगुवा ने एडवांस बुकिंग में दिखाए तेवर
कंगुवा की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के इंडिया में पहले दिन के 18037 से ज्यादा टिकट से बिक चुके हैं. एडवांस बुकिंग से ही अब तक कंगुवा ने 30.7 लाख रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अगर ब्लॉक सीट्स की संख्या जोड़ दी जाए तो ये कमाई 83.73 लाख रुपये पहुंच रही है.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं