गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 11:10:11 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी हो चुकी है तलाशी : चुनाव आयोग

अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी हो चुकी है तलाशी : चुनाव आयोग

Follow us on:

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है। शिवसेना (यूबीटी) ने बैग जांच करने पर सवाल उठाया तो अब चुनाव आयोग ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सभी सियासी दलों के शीर्ष नेताओं के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है।

चुनाव आयोग ने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमानों और हेलीकॉप्टरों की जांच की जा चुकी है। एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियां सख्त एसओपी का पालन करती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में भी इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था और यह स्पष्ट किया गया था कि 24 अप्रैल को भागलपुर जिले में नड्डा समेत प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच की गई थी। 21 अप्रैल को बिहार के कटिहार जिले में अमित शाह की भी एसओपी के मुताबिक जांच की जा चुकी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया था आदेश

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चुनाव आयोग के सूत्रों के आधार पर यह जानकारी दी है। सूत्रों ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों के एलान के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वे सभी नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच सुनिश्चित करें, ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।

शिवसेना यूबीटी ने साझा किया वीडियो

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा किया था कि जब वे महाराष्ट्र के यवतमाल प्रचार करने पहुंचे तो चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे? शिवसेना (यूबीटी) ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। यह वीडियो बैग की जांच करते वक्त का है। वीडियो में उद्धव ठाकरे अधिकारियों से पूछते हैं कि क्या उन्होंने ऐसी ही जांच अन्य वरिष्ठ नेताओं करी है। क्या वे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच करेंगे?

20 नवंबर को 288 सीटों पर मतदान

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच है। महायुति में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं। कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है। 23 नवंबर को मतगणना होगी।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिटकॉइन कांड : ऑडियो क्लिप में सुप्रिया और नाना पटोले की ही है आवाज : अजित पवार

मुंबई. महाराष्ट्र में बिटकॉइन कांड पर पवार फैमिली के भाई और बहन में जुबानी जंग …