नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में गोपालगंज की लाइब्रेरी का जिक्र किया। मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लाइब्रेरी से समाज में बड़ा बदलाव आ रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें छात्रों के काम आ रही है। उन्होंने छात्रों से किताबों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि किताबों से दोस्ती बढ़ाने में जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।
लाइब्रेरी छात्रों के जीवन में बड़ा बदलाव
साथ ही अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि गोपालगंज में लाइब्रेरी खुलने से आसपास के कई गांवों में चर्चा होने लगी है। लाइब्रेरी खुलने से आसपास के 12 गांवों के युवा भी पुस्तकें पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं। गोपालगंज के 12 गांव के छात्रों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लाइब्रेरी के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी छात्रों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहा है।
ड्रीम प्रोजेक्ट में शहर का लाइब्रेरी शामिल
गोपालगंज के जिला शिक्षा कैंपस में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में अब दिन प्रतिदिन छात्रों का रुझान बढ़ रहा है। यहां पर 100 सीट हैं लेकिन आज कल सीटों से अधिक छात्र हर रोज पुस्तक पढ़ने के लिए आते हैं। छात्रों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइब्रेरी के बारे में चर्चा किए जाने पर खुशी जाहिर की है। वहीं, दूसरी तरफ गोपालगंज के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच का भी ड्रीम प्रोजेक्ट में शहर का लाइब्रेरी शामिल है।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं