शुक्रवार, दिसंबर 27 2024 | 06:44:19 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सोना वायदा रु.969 और चांदी वायदा रु.1,923 लुढ़काः क्रूड ऑयल में रु.61 की नरमी

सोना वायदा रु.969 और चांदी वायदा रु.1,923 लुढ़काः क्रूड ऑयल में रु.61 की नरमी

Follow us on:

कॉटन-केंडी वायदा रु.540 फिसलाः कॉटन सीड वॉश ऑयल, मेंथा तेल में गिरावटः मेटल्स में मिश्र घटबढ़ः कमोडिटी वायदाओं में रु.1,72,053 करोड़ और ऑप्शंस में रु.11,35,151 करोड़ का टर्नओवरः बुलडेक्स वायदा में 675 अंक की मूवमेंट

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 22 से 28 नवंबर के सप्ताह के दौरान 98,81,605 सौदों में कुल रु.13,07,240.05 करोड़ का टर्नओवर दर्ज हुआ। कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के दिसंबर वायदा में 675 अंक की मूवमेंट देखने मिली।

कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 11,40,509 सौदों में कुल रु.1,16,775.46 करोड़ का कारोबार हुआ। सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह की शुरुआत में रु.77,120 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.77,685 और नीचे में रु.74,852 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.969 लुढ़ककर रु.75,724 के भाव पर पहुंचा। इसके सामने गोल्ड-गिनी नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 8 ग्राम रु.114 घटकर रु.61,736 और गोल्ड-पेटल नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 ग्राम रु.23 घटकर रु.7,684 के भाव हुए। सोना-मिनी दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम रु.77,000 के भाव से खूलकर, रु.928 घटकर रु.75,761 के स्तर पर पहुंचा। चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा प्रति 1 किलो सप्ताह की शुरुआत में रु.90,368 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में રૂ.91,213 और नीचे में રૂ.86,833 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु. 1923 घटकर रु.88,002 बंद हुआ। चांदी-मिनी नवंबर कांट्रैक्ट रु. 1523 घटकर रु.88,127 और चांदी-माईक्रो नवंबर कांट्रैक्ट रु.668 घटकर रु.88,995 बंद हुआ।

मेटल्स के वायदाओं में एमसीएक्स पर 1,28,041 सौदों में रु.16,055.04 करोड़ का कारोबार हुआ। एल्यूमीनियम नवंबर वायदा प्रति 1 किलो रु.3.10 बढ़कर रु.248.50 और जस्ता नवंबर वायदा રૂ.5.20 बढ़कर रु.286 के स्तर पर पहुंचा। इसके सामने तांबा नवंबर कांट्रैक्ट रु.4.50 घटकर रु.819.95 और सीसा (लेड) नवंबर कांट्रैक्ट रु.2.85 घटकर रु.178 के भाव हुए। ऊर्जा सेगमेंट के वायदाओं में एमसीएक्स पर 8,95,217 सौदों में कुल रु.39,159.69 करोड़ का कारोबार हुआ। क्रूड ऑयल दिसंबर वायदा सप्ताह की शुरुआत में रु.5,955 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.6,035 और नीचे में रु.5,755 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में प्रति 1 बैरल रु.61 घटकर रु.5,844 हुआ, जबकि नैचुरल गैस दिसंबर वायदा प्रति 1 एमएमबीटीयू रु.14 घटकर रु.278.30 बंद हुआ। कृषि जिंसों में एमसीएक्स पर 1,318 सौदों में रु.62.88 करोड़ का कारोबार हुआ। कॉटन सीड वॉश ऑयल नवंबर वायदा प्रति 10 किलो रु. 1240.5 बंद हुआ। कॉटन केंडी नवंबर वायदा प्रति केंडी रु.53,720 के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.54,900 और नीचे में रु.53,600 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.540 घटकर रु.53,820 के स्तर पर पहुंचा। मेंथा तेल के वायदाओं में नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 किलो रु.4.80 घटकर रु.909 हुआ।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना के वायदाओं में 3,15,478 सौदों में रु.61,765.87 करोड़ के 80,799.614 किलो और चांदी के वायदाओं में 8,25,031 सौदों में कुल रु.55,009.59 करोड़ के 6,105.934 टन का व्यापार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट में क्रूड ऑयल के वायदाओं में 91,325 सौदों में रु.7,673.21 करोड़ के 1,30,35,700 बैरल और नैचुरल गैस के वायदाओं में 3,84,898 सौदों में रु.26,514 करोड़ के 929457500 एमएमबीटीयू का कारोबार हुआ। कृषि जिंसों में कॉटन केंडी के वायदाओं में 286 सौदों में रु.22.40 करोड़ के 16272 केंडी, मेंथा तेल के अनुबंधों में 1,011 सौदों में रु.39.17 करोड़ के 426.6 टन का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सप्ताह के अंत में एमसीएक्स पर सोना के वायदाओं में 17,169.852 किलो और चांदी के वायदाओं में 1,333.899 टन, क्रूड ऑयल में 11,52,900 बैरल और नैचुरल गैस में 2,59,28,750 एमएमबीटीयू और कॉटन केंडी में 15264 केंडी, मेंथा तेल में 261.36 टन के स्तर पर पहुंचा।

इंडेक्स फ्यूचर्स की बात करें तो, एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान बुलडेक्स वायदा में 365 सौदों में रु.35.56 करोड़ के 378 लोट्स का व्यापार हुआ। ओपन इंटरेस्ट बुलडेक्स वायदा में 44 लॉट्स के स्तर पर था। बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18,986 के स्तर पर खूलकर, 675 अंक की मूवमेंट के साथ 296 अंक घटकर 18,692 के स्तर पर पहुंचा। ऑप्शंस की बात करें तो, ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में एमसीएक्स पर 77,16,155 सौदों में रु.11,35,151.42 करोड़ का नॉशनल टर्नओवर दर्ज हुआ। सोना के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.4,26,525.72 करोड़, चांदी और चांदी-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.1,38,968.57 करोड़ का कारोबार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट के ऑप्शंस में क्रूड ऑयल के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.4,88,199.66 करोड़ और नैचुरल गैस के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.73,529.27 करोड़ का कारोबार हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एमसीएक्स पर सोना-चांदी के वायदाओं में परस्पर विरुद्ध चालः सोना रु.294 बढ़ा, चांदी रु.27 नरम

क्रूड ऑयल में रु.36 की गिरावटः मेंथा तेल में सुधारः कॉटन-केंडी, कॉटन सीड वॉश ऑयल, …