शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 05:24:50 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / अबू आजमी ने दिए समाजवादी पार्टी के महाविकास अघाड़ी से अलग होने के संकेत

अबू आजमी ने दिए समाजवादी पार्टी के महाविकास अघाड़ी से अलग होने के संकेत

Follow us on:

मुंबई. विधानसभा चुनाव में हार के झटके के बाद से ही महाविकास अघाड़ी(MVA) में फूट की चर्चा चल रही थी। महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित होने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फिर विधानसभा के विशेष सत्र के पहले ही दिन एमवीए को बड़े झटके का सामना करना पड़ा। क्योंकि समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी छोड़ने का फैसला कर लिया है। जहां विपक्षी दल के नेताओं ने ईवीएम का विरोध करते हुए विधायक पद की शपथ नहीं लेने का रुख अपनाया। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी शामिल हुए। अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एमवीए को अलविदा कर दिया। महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं।

अबू आजमी ने क्या कहा?

अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) की ओर से बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था। उनके (उद्धव ठाकरे के) सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाए जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। आजमी ने कहा कि हम एमवीए छोड़ रहे हैं। मैं (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं।

क्यों उठाया ये कदम?

दरअसल शिवसेना (यूबीटी) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया। नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा कि मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया। शिवसेना (यूबीटी) सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। आजमी ने कहा कि अगर एमवीए में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उद्धव ठाकरे के सामना ने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा

मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत में नए साल पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. …