शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 10:59:28 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने इस्‍कॉन सेंटर को किया आग के हवाले

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने इस्‍कॉन सेंटर को किया आग के हवाले

Follow us on:

ढाका. बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच इस्कॉन सेंटर में आग लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक इस्कॉन सेंटर में लक्ष्मी नारायण के विग्रह भी जल गए. मंदिर में रखा हुआ बाकी सामान भी जल गया. साथ ही मंदिर पर हमला भी किया गया. आग में नमहट्टा का इस्कॉन सेंटर जलकर खाक हो गया. बांग्‍लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो (Attacks against Hindus) रहे हैं और कई हिंदू मंदिरों को कट्टरपंथियों निशाना बना जा रहा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा चिंता का सबब

मोहम्‍मद यूनुस के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के शासन के दौरान बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यकों खासतौर पर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा (Bangladesh Violence) की घटनाओं का भारत में विरोध बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े रहे चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ा है. कट्टरपंथियों के हिंदू समुदाय पर हमले बढ़े हैं. जिस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (United Nations Peace Mission) तैनात करने की गुजारिश की थी.

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भी बवाल

सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ‘देशद्रोह’ के आरोप में 25 नवंबर को ढाका में गिरफ्तारी हुई थी. यह गिरफ्तारी 31 अक्टूबर को एक स्थानीय राजनेता की शिकायत के बाद हुई, जिसमें चिन्मय दास और अन्य पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद से बांग्लादेश में हालात फिर से असमान्य दिखाई दिए.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

खिलाफत शासन स्थापित करने के लिए कनाडा में आयोजित हो रहा है हिज्ब उत-तहरीर का सम्मेलन

ओटावा. भारत समेत कई देशों में आतंकी गुट के तौर पर नामित हिज्ब उत-तहरीर शनिवार …