पटना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर की है. अब इस पर सहयोगी दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर टीएमसी प्रमुख विपक्षी गठबंधन के भीतर अधिक जिम्मेदारी संभालेंगी तो उन्हें खुशी होगी. वहीं, अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ‘INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा’ पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी (INDIA गठबंधन के दल) सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे…हमने अभी के नाम के बारे में विचार नहीं किया है, लेकिन ये निर्णय तभी हो सकता है जब सब लोग एक साथ बैठेंगे… INDIA गठबंधन के किसी भी वरिष्ठ नेता ने यह भूमिका निभाई तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
दरअसल, इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना (यूबीटी) ने भी कांग्रेस से आत्मचिंतन करने और विपक्षी एकता के लिए कदम उठाने को कहा, जिसमें आप द्वारा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा का जिक्र किया गया.
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया, जब शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर ने एक्स पर बाबरी मस्जिद विध्वंस की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का 1992 का एक कथन था कि उन्हें मस्जिद को गिराने वालों पर गर्व है.
साभार : जी न्यूज़
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं