शुक्रवार, जनवरी 03 2025 | 07:05:53 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका ने 2 नेवी पायलटों को मारी गोली, दोनों सुरक्षित

अमेरिका ने 2 नेवी पायलटों को मारी गोली, दोनों सुरक्षित

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका द्वारा अपने ही 2 नेवी पायलटों को गलती से गोली मारने की घटना सामने आई है. शुक्र है कि दोनों पायलट बच गए हैं, हालांकि उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं. अमेरिकी नेवी के एक युद्धपोत ने ‘गलती से’ एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया जिसमें दो पायलट सवार थे.  अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी है. सेना ने बताया कि ये दोनों पायलट जीवित हैं और उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं लेकिन यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि इस क्षेत्र में अमेरिकी और यूरोपीय सैन्य गठबंधन की गश्त के बावजूद हूती विद्रोहियों की ओर से पोतों पर लगातार हमलों के कारण लाल सागर गलियारा कितना खतरनाक हो गया है.

लड़ाकू विमान को मार गिराने की यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे. अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने यह नहीं बताया कि यह घटना किस मिशन के दौरान हुई. मध्य कमान ने एक बयान में कहा, ”निर्दिष्ट मिसाइल युद्धपोत यूएसएस गेटीसबर्ग, यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है. इस युद्धपोत ने एफ/ए-18 पर गलती से गोलाबारी की और उसे मार गिराया.  एफ/ए-18, यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन से उड़ान भर रहा था.”

दुश्‍मन का विमान समझने की गलती कैसे की?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गेटीसबर्ग ने एफ/ए-18 को शत्रु विमान या मिसाइल समझने की गलती कैसे की जबकि युद्ध के दौरान पोत रडार और रेडियो संचार दोनों से जुड़े रहते हैं. मध्य कमान ने कहा कि युद्धपोतों और विमानों ने हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए कई ड्रोन और एक पोती-रोधी क्रूज मिसाइल को मार गिराया था.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमेरिका में 24 घंटे के अंदर हुए 4 बड़े हमले, 30 लोगों की मौत

वाशिंगटन. अमेरिका पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ हमलों से थर्रा गया है। अब अमेरिका के न्यूयार्क …