शुक्रवार, दिसंबर 26 2025 | 10:57:22 AM
Breaking News
Home / राज्य / पूर्वोत्तर भारत / मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रदेश में हिंसा के लिए मांगी माफी

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रदेश में हिंसा के लिए मांगी माफी

Follow us on:

इंफाल. मणिपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य की जनता से माफी मांगी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मैं बहुत अफसोस महसूस कर रहा हूं और राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी पिछले 3 मई से आज तक हुआ, उसके लिए मैं माफी चाहता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान बहुत से लोग अपने प्रियजनों को खो बैठे, कई लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए। मुझे सच में खेद है।

सीएम ने की सभी समुदायों से अपील

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आगे कहा, “अब मैं उम्मीद करता हूं कि पिछले 3-4 महीनों में शांति की दिशा में कुछ प्रगति हुई है उसे देखते हुए नए साल 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी।” मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी समुदायों से अपील की कि जो कुछ भी हुआ, वह हो चुका है। अब हमें पिछली गलतियों को भूलना होगा और एक नई शुरुआत करनी होगी। हमें एक शांतिपूर्ण और समृद्ध मणिपुर की दिशा में आगे बढ़ना है और हम सभी को मिलकर एक साथ रहना है।

हिंसा में करीब 200 लोग मारे गए

उन्होंने कहा कि अब तक कुल मिलाकर लगभग 200 लोग मारे गए हैं। लगभग 12,247 FIR दर्ज हुई है और 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोटक सहित लगभग 5,600 हथियार और लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और पर्याप्त फंड मुहैया किया है और विस्थापित व्यक्तियों के लिए नए घरों के निर्माण के लिए पर्याप्त फंड मुहैया किया है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

असम में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय वायुसेना का सेवानिवृत्त अधिकारी गिरफ्तार

गुवाहाटी. सीमा के उस पार भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वालों …