शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 01:47:34 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / राजस्थान में उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, तीन महीने में हुआ दूसरा हादसा

राजस्थान में उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, तीन महीने में हुआ दूसरा हादसा

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है। आपको बता दें कि यहां गुरुवार शाम (9 जनवरी) को 1 मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया जाता है कि यह मालगाड़ी कोटा से राजधानी दिल्ली की ओर जा रही थी। सवाई माधोपुर स्टेशन के पास 3 महीने के अंदर यह दूसरा हादसा है जब मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इससे पूर्व अक्टूबर 2024 में भी यार्ड में ही 1 मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।

राहत कार्य शुरु किया

आपको बता दें कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम को उस वक्त चारो तरफ हड़कंप मच गया, जब कोयले से भरी 1 मालगाड़ी के 4 डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारी दौड़ पड़े और घटना का जायजा लेकर राहत कार्य शुरु किया।

घटना की जांच में लगे हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जानकारी के अनुसार कोटा से चलकर दिल्ली 1 मालगाड़ी जा रही थी, जिसके सभी रैक में कोयला भरा था। मालगाड़ी जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गुजरी तभी यार्ड के पास ही अचानक पटरी बदलते समय 4 डिब्बे एक के बाद एक पटरी से नीचे उतर गए। जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी तथा RPF के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि घटित नहीं हुई। साथ ही रेलवे ट्रैक भी बाधित नहीं हुआ। अन्य सभी ट्रैक से गाड़ियों का आवागमन लगातार जारी है। रेलवे के तकनीकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में लग गए हैं। दुर्घटना में 1 पटरी भी पूरी तरह से टूटी हुई मिली है। ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारी कई एंगल से घटना की जांच में लगे हैं।

साभार : इंडिया न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अजमेर दरगाह के वादी हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को मिली सर कलम करने की धमकी

जयपुर. अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर मामले में वादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष …