मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 11:56:35 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सैफ अली खान की फिटनेस पर संजय राउत और संजय निरुपम के उठाये सवाल

सैफ अली खान की फिटनेस पर संजय राउत और संजय निरुपम के उठाये सवाल

Follow us on:

मुंबई. सैफ अली खान को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. इस पर शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने कहा था कि पांच दिनों में इतना फिट कैसे हो सकते हैं, कमाल है! अब इस पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अब अगर ये मेडिकल चमत्कार तो मैं उनके स्वास्थय के लिए शुभकामनाएं दूंगा. वो हमारे देश के अच्छे कलाकार हैं. मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं, करीना कूपर के हसबैंड हैं, तैमूर के पिता हैं तो स्वस्थ रहें.

लीलावती के डॉक्टर्स का चमत्कार- संजय राउत

संजय राउत ने कहा, “चाकू कितना भी अंदर घुसा हो आदमी जिंदा है. अपने पैरों पर चलकर घऱ जा रहा है. ये हमारे लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने चमत्कार किया है, ऐसा मुझे लगता है.”

संजय निरुपम ने क्या कहा था?

बता दें कि सैफ अली खान के ठीक तरह से चलने को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मंगलवार को सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही इतने फिट कैसे?शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अपने एक्स अकाउंट पर सैफ अली खान का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पूछा, “डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार छह घंटे ऑपरेशन चला और यह सब 16 जनवरी की बात है.आज 21 जनवरी है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ पांच दिन में? कमाल है.”

गौरतलब है कि 15-16 जनवरी की रात घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को पांच दिनों बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली. अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं.

सैफ अली खान को आराम की जरूरत

अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है. इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है. इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था. अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एआईएमआईएम ने बीएमसी चुनाव के लिए घोषित की साथ प्रत्याशियों की पहली सूची

मुंबई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर AIMIM ने अपनी पहली सूची जारी करते …