शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 06:30:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / खानपुर के वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच हुआ गैंगवार

खानपुर के वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच हुआ गैंगवार

Follow us on:

देहरादून. हरिद्वार की खानपुर के मौजूदा और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार जैसा माहौल दिख रहा है. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया. आरोप है कि चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की. अब चैंपियन की सुरक्षा वापस ली जाएगी.

दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष

पत्रकार से नेता बने उमेश कुमार ने 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर में हराया था. फिर दोनों के बीच तनातनी थी. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे थे. रविवार शाम को खानपुर पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

फायरिंग से मचा हड़कंप

आरोप है कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं. जिससे वहां हड़कंप मच गया. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया. वीडियो फुटेज में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के साथ आए लोगों पर भी कार्रवाई होगी. पुलिस उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी, जो लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं. आसपास के इलाकों के कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. जल्द ही मौजूदा विधायक के कार्यालय में वारदात के वक्त मौजूद लोगों के बयान लेने की प्रक्रिया शुरू होगी.

पुलिस सुरक्षा होगी वापस

वीडियो में दिख रहे हथियारबंद हमलावरों के हथियारों के लाइसेंस पुलिस निरस्तीकरण की कार्रवाई करेगी. फायरिंग करने वालों के हथियार भी जब्त किए जाएंगे. प्रणव चैंपियन को उत्तराखंड पुलिस अब पुलिस सुरक्षा वापस लेगी. पुलिस सुरक्षा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रविवार की शाम एसएसपी ने पूर्व विधायक को पुलिस सुरक्षा की समीक्षा करने के आदेश दिए थे.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

देहरादून. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (2 नवंबर, 2025) उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि …