अहमदाबाद. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक करसनभाई सोलंकी का 57 साल की उम्र में एसोफैजियल कैंसर की वजह से निधन हो गया. उन्होंने आज मंगलवार (4 फरवरी) को सुबह चार बजे अंतिम सांस ली. करसनभाई सोलंकी मेहसाणा की कड़ी विधानसभा सीट से विधायक थे. वह साल 2017 में इसी सीट से पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद साल 2022 में उन्होंने दोबारा चुनाव जीता और विधायक बने. गांधीवादी विचारों के साथ जीवन जीने वाले सोलंकी गांधीनगर सरकारी बस में आते थे. विधायक करसनभाई सोलंकी ने 1980 में अपने राजकीय जीवन की शुरूआत की थी. वह पहले सरपंच बने फिर लगातार 20 साल से ज्यादा कड़ी पंचायत के न्याय समिति के चेयरमैन रहे.
गृहनगर गरासन में हुआ अंतिम संस्कार
आज सुबह उनके गृहनगर गरासन में अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, ऋषिकेश पटेल, नितिन पटेल समेत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नागरासन पहुंचे. अपने विधानसभा क्षेत्र में चाचा के नाम से मशहूर करशनभाई पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थे.
सीएम ने जताया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “कडी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. उन्हें उनके सरल और सौम्य स्वभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और समर्थकों को यह दर्द सहन करने की शक्ति दे.” बीजेपी नेता सीआर पाटिल ने उनके निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर कहा, “कडी विधायक करशनभाई सोलंकी के दुखद निधन से मैं दुखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उनके द्वारा की गई सेवा की सुगंध सदैव फैली रहेगी.”
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


