रविवार, दिसंबर 07 2025 | 08:15:49 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पानी की मांग को लेकर लोगों ने पाकिस्तान के सिंध के गृह मंत्री का घर फूंक डाला

पानी की मांग को लेकर लोगों ने पाकिस्तान के सिंध के गृह मंत्री का घर फूंक डाला

Follow us on:

कराची. भारत से सैन्य संघर्ष के तनाव के बाद पाकिस्तान अपने घर में भी चौतरफा मुश्किलों में घिरा नजर आ रहा है. बलूचिस्तान में लोग पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर विरोध कर रहे हैं. इस बीच अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत से जबरदस्त हिंसा की खबर सामने आई है. यहां प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के घर पर हमला कर दिया है. लोगों ने फायरिंग और जमकर आगजनी भी की. प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें लोग खुलेआम फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं. साथ ही सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का धू-धू कर जलता घर सामने आया है.

1. पुलिस और लोगों की झड़प में 2 की मौत, 12 घायल

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंध प्रांत के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के 6 जवान और 6 प्रदर्शनकारी भी जख्मी हो गए. झड़प में 2 लोगों की मौत के बाद यह प्रदर्शन और हिंसक हो उठा है. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर नौशेहरो फिरोज जिले में स्थित गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर आया, जहां जबदस्त आगजनी और लूटपाट हुई.

2. सिंध नदी पर नहर बनाने की योजना से लोगों में गुस्सा

दरअसल सिंध प्रांत में भड़के मौजूदा हिंसक प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की वो योजना है, जिसके जरिए सिंध नदी पर नहर बनना है. सरकार की योजना है कि सिंधु नदी पर 6 नहर बनाकर चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए. लेकिन सिंध के लोग और सिंध की राज्य सरकार भी इस फैसले का विरोध कर रही है.

3. सिंध के लोग बोले- सरकार जमीन और पानी छीन रही

सिंध प्रांत के लोगों का कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही है. जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके तनाव बढ़ गया. नाराज होकर लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर हमला कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों को लूट लिया और उनमें से कुछ को आग लगा दी.

4. 211.4 अरब से चोलिस्तान कैनल सिस्टम बनाने की योजना

रिपोर्ट के अनुसार 211.4 अरब रुपए के चोलिस्तान कैनल सिस्टम से पाकिस्तान हजारों एकड़ बंजर भूमि को खेती योग्य बनाना चाहता है. लेकिन सिंध में इस प्रोजक्ट का भारी विरोध हो रहा है. सिंध में बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी की सरकार है. पीपीपी सरकार के मंत्री के घर पर हुए हमले को बिलावल भुट्टो ने आतंकवादी कृत्य बताया है.

5. नहर प्रोजेक्ट को लेकर राज्य और केंद्र की सरकार आमने-सामने

चोलिस्तान कैनल सिस्टम को लेकर सिंध प्रांत और पाकिस्तान आमने-सामने है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर कई नहरों के निर्माण की तैयारी कर रही है. लेकिन इस योजना का पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई

जोहान्सबर्ग. प्रिटोरिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सॉल्सविले में शनिवार को एक अवैध बार में …