शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 03:46:06 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर पानी खत्म, वॉशरूम में भी नहीं आ रहा : हिना ख्वाजा बयात

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर पानी खत्म, वॉशरूम में भी नहीं आ रहा : हिना ख्वाजा बयात

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में बुधवार (28 मई 2025) को यौम-ए-तकबीर मनाया है. इस दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर पावर देश बना था, जिस वजह से इस दिन यहां कई बड़े-बड़े कार्यक्रम होते हैं. पाकिस्तान खुद के मुंह चाहे अपनी कितनी भी तारीफ कर ले, लेकिन पड़ोसी मुल्क की ही अभिनेत्री हिना ख्वाजा बयात ने वहां की व्यवस्था की पोल खोल दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दुनियाभर को बताया कि पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी तक नहीं है.

वॉशरूम में पानी नहीं तो एक्ट्रेस ने पूछा सवाल?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा, “आज यौम-ए-तकबीर है. मैं यहां कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं. जिस दिन हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए मैं देख रही हूं कि यहां किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है. लोग नमाज अदा करना चाहते हैं, माता-पिता अपने बच्चों को वॉशरूम ले जा रहे हैं, लेकिन वहां पानी ही नहीं है. उन्होंने शहबाज सरकार से सवाल पूछा कि हमारे संस्थानों और सिस्टम का ये हाल क्यों हो गया है?” एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने कहा, “कोई इस चीज को मानने के लिए राजी नहीं है कि ये गलितयां हैं और इन्हें ठीक करनी की जरूरत है. बड़े प्रोजक्ट्स बन रहे हैं, नई-नई ट्रेनों की बात हो रही है, लेकिन इंटरनेशनल एयपोर्ट के बाथरूम में पानी नहीं है ये अपसोस की बात है.”

यौम-ए-तकबीर को लेकर देशभर में कार्यक्रम

पाकिस्तान ने 28 मई 1998 को बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर चगाई पर्वतीय क्षेत्र में खोदी गई एक गहरी सुरंग के अंदर छह परमाणु परीक्षण किए थे. यह भारतीय सेना के पोखरण परीक्षण रेंज में भारत की ओर से किए गए परमाणु परीक्षणों के जवाब में उसी महीने किया गया था. यौम-ए-तकबीर (महानता का दिन) के उपलक्ष्य में शहबाज सरकार ने देश भर में कई कार्यक्रम किए, लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी जैसे जरूरी चीजें उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. यौम-ए-तकबीर के अवसर पर राष्ट्र को बधाई देते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अलग-अलग संदेशों में पाकिस्तान की खूब तारीफ की, लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से लोग वंचित हैं.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल ने ‘कोलसेतु’ विंडो को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने …