सोमवार, दिसंबर 29 2025 | 09:52:18 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, मां दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त

बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़, मां दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त

Follow us on:

ढाका. बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदुओं और उनकी आस्थाओं पर हमला हो गया है. बांग्लादेश में मां दुर्गा के मंदिर में तोड़फोड़ की गई. भारत ने बांग्लादेश की इस घिनौनी हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत सरकार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है कि वे हिंदुओं और उनके धार्मिक संस्थानों की रक्षा करें.

जानें भारत ने क्या कहा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बागंलादेश के साथ भारत सभी मुद्दों पर एक ऐसे माहौल में बात करना चाहता है, जो आपसी लाभकारी संवाद के लिए अनुकूल हो. इसके बाद, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने दुर्गा मंदिर में हुई तोड़फोड़ के लिए बांग्लादेशी अफसरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार ने मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय आप इस घटना को अवैध भूमि पर कब्जे का रूप दे रहे हैं. आपने ही मंदिर को तबाह करने दी. हमें बहुत दुख है कि बांग्लादेश में लगातार ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं.

मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आते ही हिंदुओं के साथ अन्याय शुरू हुआ

बता दें, पिछले पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार का पतन हुआ था, जिसके बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं का रहना दूभर हो गया है. बांग्लादेश में चरमपंथी लगातार हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बना रहें हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक आस्थाओं पर ये पहली चोट नहीं है. मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने से बाद से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है.

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ ज्यादती

शेख हसीना के इस्तीफा देते ही बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चरमपंथियों ने आग के हवाले पर कर दिया था. चरमपंथी लोगों को जिंदा जला रहे थे. सरकारी नौकरी कर रहे हिंदुओं को जान से मारने की धमकी देकर इस्तीफा लिया गया. सैकड़ों हिंदुओं को सरकारी पदों से इस्तीफा देना पड़ा. सैकड़ों-हजारों हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फूंक दिया गया. चरमपंथियों ने यहां तक की देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने उनके साथ भी तोड़फोड़ मचाई.

साभार : न्यूजनेशन

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पिछले 2 सालों में 11,000 इंजीनियर और 5,000 डॉक्टर छोड़ चुके हैं पाकिस्तान

इस्लामाबाद. पाकिस्तान इस वक्त अपने इतिहास के सबसे गंभीर टैलेंट एक्सोडस से गुजर रहा है. …