
मुंबई, सितंबर, 2025: सोनी सब का हाल ही में शुरू हुआ शो इत्ती सी ख़ुशी अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और जिंदगी से जुड़ी सच्चाइयों को दिखाने वाले ड्रामे के दम पर दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह शो अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की कहानी है — जो एक युवा लड़की है जिसन बस एक ही सपना देखा है कि उसका परिवार सुरक्षित और एकजुट रहे। अपनी उम्र के अन्य लोगों की तरह बड़े सपने देखने के बजाय, अन्विता छोटे-छोटे काम करके घर का खर्च चलाती है और अपने पाँच छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी निभाती है — पूरे मन से, पूरे प्यार से।
उसकी सबसे बड़ी चुनौती है उसके पिता सुहास (वरुण बडोला), जो शराबी हैं और जिनकी वजह से पूरा परिवार बेसहारा जैसी जिंदगी जीने को मजबूर है। हाल ही के एपिसोड्स में, सुहास का बर्ताव अचानक बदल जाता है — उसे लगता है कि उसके पास बस कुछ दिन बचे हैं। वह एक आदर्श पिता बनने का नाटक करता है, बच्चों का दिल जीत लेता है, लेकिन अन्विता को उस पर दोबारा भरोसा करने में हिचक होती है। इसी बीच, विराट (रजत वर्मा) दिल से किए गए प्रयासों से अन्विता का दिल फिर जीत लेता है, जबकि संजय (ऋषि सक्सेना) अपनी जांच-पड़ताल में विराट के राज के बहुत करीब पहुंच जाता है।
आने वाले एपिसोड्स में, जब सुहास फिर से शराब की लत में लौट आते हैं और चीकू की पीटीएम में जाने से इनकार कर देते हैं, तो अन्विता और सिद्धू अकेले ही पीटीएम में जाते हैं। ठीक तभी, जब लगता है कि चीकू को स्कूल से निकाल दिया जाएगा, विराट अचानक वहां आकर खुद को अन्विता का मंगेतर घोषित कर देता है — जिससे अन्विता स्तब्ध रह जाती है। उधर, संजय भी विराट के राज के करीब पहुंचने लगता है — वह विराट के पार्टनर विजय को गिरफ्तार कर लेता है और सुराग जोड़ते हुए सीधे विराट तक पहुंचने लगता है।
क्या संजय के विराट का सच सामने लाने से पहले अन्विता की नई-नई मिली खुशी कायम रह पाएगी, या फिर एक छुपा हुआ राज अन्विता की सारी मेहनत को तोड़कर रख देगा?
इत्ती सी खुशी में अन्विता का किरदार निभा रहीं सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, “अन्विता अब तक की अपनी सबसे कठिन परीक्षाओं से गुजरने वाली है — अपने पिता के अचानक बदले व्यवहार को समझना और विराट के छुपाए गए सच का सामना करना। बतौर कलाकार, मेरे लिए यह सफर बहुत संतोषजनक है क्योंकि यह दिखाता है कि जिंदगी की उलझनों के बीच भी प्यार और उम्मीद खिल सकती है। अन्विता कोई परफेक्ट महिला नहीं है — वह कमजोर भी पड़ती है, गुस्सा भी करती है, टूट भी जाती है, लेकिन अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी कभी नहीं छोड़ती।”
देखिए इत्ती सी ख़ुशी, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
Featured Article
Matribhumisamachar


