मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 11:44:05 PM
Breaking News
Home / राज्य / लद्दाख / बीआरओ ने कारगिल में 1,200 करोड़ रुपये की अवसंरचना परियोजनाओं के साथ अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया

बीआरओ ने कारगिल में 1,200 करोड़ रुपये की अवसंरचना परियोजनाओं के साथ अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया

Follow us on:

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की विशेष परियोजना विजयक ने 21 सितंबर, 2025 को लद्दाख के करगिल में अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया। इसने 16वें वर्ष में प्रवेश करते हुए 1,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का विस्तार किया। यह अवसर विश्व के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में सेवा, धैर्य और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता की उल्लेखनीय यात्रा को उजागर करता है। पिछले 15 वर्षों में परियोजना विजयक ने लद्दाख में 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कों और 80 से ज्यादा प्रमुख पुलों का निर्माण व रखरखाव किया है। इसकी प्रमुख उपलब्धियों में अप्रैल 2025 में सर्दियों के बंद होने के बाद केवल 31 दिनों के भीतर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ज़ोजिला दर्रे को फिर से खोलना भी शामिल है, जिसे उच्च हिमालयी क्षेत्र में संपर्क सुविधा बढ़ाने में एक अभूतपूर्व मील का पत्थर माना जाता है।

2010 में आरंभ की गई परियोजना विजयक को सशस्त्र बलों की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ लद्दाख की दूरस्थ घाटियों और अग्रिम क्षेत्रों को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस परियोजना के योगदान से न केवल सेना की परिचालन तैयारियों को मजबूती मिली है, बल्कि लद्दाखवासियों के लिए संपर्क, सुविधाओं और आजीविका के नए अवसर भी विकसित हुए हैं।

15वें स्थापना दिवस समारोह ने परंपरा और गौरव दोनों का भव्य संगम प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर आयोजित स्मृति कार्यक्रमों में सैनिक सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंदिर एवं गुरुद्वारा में प्रार्थनाएं और शहीद नायकों की स्मृति में विजयक स्मारक का उद्घाटन करना शामिल थे। द्रास युद्ध स्मारक तक निकाली गई बाइक रैली, लद्दाखी संस्कृति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिताओं और पागल जिमखाना व बाराखाना जैसे  सामुदायिक कार्यक्रमों ने सैनिकों, उनके परिवारों तथा स्थानीय नागरिकों को एकता एवं उत्साह की भावना से जोड़ दिया।

परियोजना विजयक ने अपने आकस्मिक वेतनभोगी श्रमिकों के कल्याण पर विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्हें इसके संचालन की वास्तविक रीढ़ माना जाता है। उनकी सुरक्षा और जीवन-स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पृथक आवासीय आश्रय, बेहतर स्वच्छता सुविधा, उन्नत सुरक्षात्मक उपकरण, सर्दियों के कपड़े और नियमित स्वास्थ्य शिविर जैसी अनेक कल्याणकारी पहल सफलतापूर्वक लागू की गई हैं।

भविष्य की दृष्टि से 1,200 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, नई सुरंगों एवं पुलों का निर्माण, साथ ही भू-वस्त्र, उन्नत सतह, ढलान स्थिरीकरण, डिजिटल निगरानी और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण पद्धतियों जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का समावेश किया गया है। ये प्रयास लद्दाख की ऊंचाई वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में लचीलापन, स्थायित्व व निर्बाध कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाएंगे।

परियोजना विजयक अपने 16वें वर्ष में प्रवेश करते हुए सेवा और गौरव का प्रतीक बनकर खड़ी है। यह न केवल सशस्त्र बलों और स्थानीय आबादी के लिए जीवनरेखा का कार्य कर रही है, बल्कि देश के सबसे दुर्गम इलाकों में कनेक्टिविटी स्थापित करने के बीआरओ के आदर्श वाक्य को भी साकार कर रहा है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने लद्दाख हिंसा की घटना की न्यायिक जांच का दिया आदेश

लेह. लद्दाख में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस मामले …