जम्मू. कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और आतंक के नेटवर्क का खात्मा जारी है. श्रीनगर पुलिस ने इसी दिशा में ऐसे ही एक आतंकी ढांचे (Terror Infrastructure) पर कार्रवाई की है. पुलिस ने श्रीनगर के खुशपोरा इलाके के रोज एवेन्यू, HMT में स्थित तीन मंजिला आलीशान मकान को कुर्क कर लिया है. तकरीबन 15 मरला जमीन पर बने इस मकान की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक, यह संपत्ति गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज है, जो सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल का पिता है. लेकिन जांच में सामने आया है कि इस संपत्ति में खुद सज्जाद गुल की भी हिस्सेदारी है. बता दें कि एक लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल सज्जाद गुल को पहले ही आतंकवादी घोषित किया जा चुका है.
पुलिस ने इस कार्रवाई को FIR No. 235/2022 के तहत अंजाम दिया है, जो थाना परिमपोरा में दर्ज है. इस केस में UAPA की धारा 13, 38 और 20 सहित EIMCO Act की धाराएं भी लगाई गई हैं. अधिकारियों ने UAPA की धारा 25 के तहत यह कार्रवाई की है, जो आतंकवाद से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने की शक्ति देती है. इस दौरान संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहे.
प्रोपेगेंडा के जरिए नफरत फैलाता था सज्जाद गुल
जांच एजेंसियों का कहना है कि सज्जाद गुल आतंकियों के लिए फंडिंग और प्रोपेगेंडा चलाने में शामिल रहा है. वह सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने और युवाओं को भड़काने का काम करता था. पुलिस का मानना है कि ऐसी कार्रवाइयों से आतंकवादियों और उनके मददगारों के आर्थिक और लॉजिस्टिक ढांचे पर सीधा प्रहार होगा. इस कदम का साफ संदेश है कि आतंकियों को शरण या समर्थन देने वालों की अवैध संपत्तियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी.
श्रीनगर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा मिलेगी. इस तरह की कार्रवाई से यह भी साबित होता है कि कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


