मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 05:08:38 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / यदि यूक्रेन को मिली टॉमहॉक मिसाइल, तो युद्ध खतरनाक मोड़ पर पहुंच जाएगा: रूस

यदि यूक्रेन को मिली टॉमहॉक मिसाइल, तो युद्ध खतरनाक मोड़ पर पहुंच जाएगा: रूस

Follow us on:

मास्को. रूस ने यूक्रेन को अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल मिलने की संभावना पर गहरी चिंता जताई है। क्रेमलिन ने कहा कि यह स्थिति युद्ध को एक बहुत नाटकीय मोड़ पर ले जा रही है, जहां हर पक्ष से तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वे टॉमहॉक मिसाइल देने से पहले यह जानना चाहेंगे कि यूक्रेन उनका इस्तेमाल कैसे करना चाहता है, क्योंकि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को और बढ़ाना नहीं चाहते। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर किसी हद तक फैसला कर लिया है।

कितनी है टॉमहॉक की रेंज?

टॉमहॉक मिसाइल की रेंज 2500 किलोमीटर तक होती है, जिससे यूक्रेन रूस के अंदर गहराई तक हमले कर सकता है। यहां तक कि मॉस्को तक यूक्रेन हमला कर सकता है। कुछ पुराने मॉडल परमाणु वारहेड भी ले जा सकते हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “अगर रूस पर टॉमहॉक दागे गए, तो हमें मानना होगा कि उनमें से कुछ परमाणु हथियार भी ले जा सकते हैं। सोचिए, अगर इतनी लंबी दूरी की मिसाइल उड़ रही है, तो रूस को क्या सोचना चाहिए, कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए?” उन्होंने चेतावनी दी कि विदेशी सैन्य विशेषज्ञों को यह समझना चाहिए।

पुतिन की चेतावनी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल अमेरिकी सैन्य भागीदारी के बिना संभव नहीं है, इसलिए अगर यूक्रेन को ये दी गईं तो यह युद्ध के नए खतरनाक चरण की शुरुआत होगी। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका पहले ही यूक्रेन को रूसी ऊर्जा ठिकानों पर लंबी दूरी के हमलों में मदद कर रहा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां यूक्रेन को रूट, ऊंचाई और टाइमिंग तय करने में सहायता देती हैं ताकि उसके ड्रोन रूसी वायु रक्षा से बचकर निशाने तक पहुंच सकें।

पुतिन का पश्चिमी देशों पर आरोप

पुतिन इस युद्ध को मॉस्को और पश्चिमी देशों के रिश्तों में एक एतिहासिक मोड़ मानते हैं। उनका कहना है कि सोवियत संघ के 1991 में टूटने के बाद पश्चिम ने रूस को नीचा दिखाया और नाटो को रूस की सीमाओं तक बढ़ाया, जिससे यूक्रेन और जॉर्जिया भी शामिल हैं। वहीं, यूक्रेन और उसके सहयोगी देशों ने रूस के कदम को भूमि कब्जे की साम्राज्यवादी कोशिश बताया है और कहा है कि वे किसी भी कीमत पर रूसी सेना को हराएंगे।

साभार : दैनिक जागरण

 

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का समझौता हुआ फेल, थाईलैंड ने कंबोडिया पर फिर की एयरस्ट्राइक

बैंकॉक. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के हर बड़े मंच पर कई युद्ध को रोकने का …