मुंबई. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को कंपनी का अगला मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है. ये एचएमआईएल के 29 साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी भारतीय को यह बड़ा दायित्व मिला है. गर्ग एक जनवरी 2026 से अपनी नई भूमिका संभालेंगे, यह नियुक्ति शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है. इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम अपनी जिम्मेदारी छोड़कर हुंडई मोटर कंपनी, कोरिया में एक अहम भूमिका निभाएंगे.
HMIL के लिए खास मौका
तरुण गर्ग की नियुक्ति हुंडई के भारत में नेतृत्व क्षमता और भारत की वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में बढ़ती रणनीतिक अहमियत का प्रमाण है. गर्ग को यह जिम्मेदारी एचएमसी द्वारा मिली है और बीते दो वर्षों में उन्होंने वैश्विक नेतृत्व के साथ मिलकर खुद को इस भूमिका के लिए तैयार किया है. गर्ग फिलहाल एचएमआईएल के वाइस डायरेक्टर एवं सीओओ हैं.
तरुण गर्ग का अनुभव और योगदान कैसा है?
गर्ग ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 32 वर्षों का अनुभव रखते हैं. उन्होंने मार्केटिंग, सेल्स, फाइनेंस, प्रोडक्ट स्ट्रैटजी, ब्रांड कम्युनिकेशन व ऑपरेशनल एक्सीलेंस जैसे क्षेत्रों में शानदार काम किया है. उनकी लीडरशिप में एचएमआईएल ने लगातार तीन साल रिकॉर्ड सेल्स, प्रॉफिट्स और 2024 में भारत का सबसे बड़ा आईपीओ भी सफलतापूर्वक किया.
क्या है फ्यूचर की स्ट्रैटेजी?
गर्ग के नेतृत्व में एचएमआईएल चार मुख्य स्तंभों पर काम करेगा:
- फ्यूचरिस्टिक स्ट्रैटेजी
- मार्केट व पीपल सेंट्रिक अप्रोच
- ग्राहक-केंद्रित नीतियां
- मेक इन इंडिया पर जोर
इन सभी के जरिए कंपनी न सिर्फ़ ग्राहक संतुष्टि बढ़ाएगी, बल्कि लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर भारत को निर्यात हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगी. गर्ग की डिजिटल इनोवेशन, जैसे मायह्युंडई ऐप, एचस्मार्ट डीलर प्लेटफॉर्म और ईवी के लिए डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर चैनल, के चलते कंपनी ने सर्विस में भी उत्कृष्टता पाई है.
तरुण गर्ग का सफर कैसा रहा?
गर्ग 2019 में एचएमआईएल से जुड़े थे और सबसे पहले सेल्स, सर्विस, मार्केटिंग हेड रहे. 2023 में उन्हें चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया. इससे पहले, वे मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में विभिन्न अहम पदों पर रह चुके हैं. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (पूर्व नाम दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) से मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद, उन्होंने आईआईएम लखनऊ से एमबीए भी किया है.
साभार : जी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


