पटना. भाजपा सांसद सह फिल्म अभिनेता रवि किशन को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने अपना नाम अजय कुमार यादव और बिहार में भोजपुर जिले में जवनिया गांव का निवासी बताया है। अभिनेता रवि किशन शुक्ला फिलहाल उत्तर प्रदेश में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। उनका बिहार में अक्सर आना-जाना रहता है। आरा में भी आ चुके हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में भी वे भाजपा के प्रचारक हैं। धमकी मिलने के बाद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के आवेदन पर गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ, इस प्रकरण में भोजपुर जिला के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि इस बारे में पता लगाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अजय नामक व्यक्ति ने रवि किशन के पास फोन कॉल किया था।
जिसे उनके सचिव शिवम द्विवेदी ने रिसीव किया। बातचीत में अजय ने खुद को भोजपुर जिले के जवइनिया का निवासी और छपरा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव का सपोर्टर बताया। कहा- रवि किशन यादवों के बारे में गलत बात कहते हैं। राम मंदिर बनना गलत है। खेसारी लाल यादव ने राम मंदिर के बजाय वहां अस्पताल या चर्च बनाने के बात कहा है, वह सही है। रवि किशन के लोकेशन की जानकारी मुझे रहती है। हालांकि, रवि किशन के सचिव ने अजय से कहा कि रवि किशन ने कभी यादवों या किसी भी जाति-धर्म के बारे में गलत नहीं कहा है। इसके बावजूद अजय धमकी देता रहा।
इस संदर्भ में बहोरनपुर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है।
साभार : दैनिक भास्कर
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


