गुरुवार, जनवरी 29 2026 | 06:33:01 AM
Breaking News
Home / व्यापार / अमेजन ने 14,000 कर्मचारियों को अचानक कंपनी से किया बाहर

अमेजन ने 14,000 कर्मचारियों को अचानक कंपनी से किया बाहर

Follow us on:

मुंबई. दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की है, लेकिन इस बार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का तरीका सबको हैरान कर गया। सुबह आंख खुलते ही मोबाइल पर एक नहीं, दो टेक्स्ट मैसेज आए और देखते ही देखते हजारों लोगों की जिंदगी बदल गई। ये मैसेज किसी रूटीन अलर्ट के नहीं थे बल्कि ये थे “आपकी नौकरी चली गई है” वाले संदेश।

कुछ मिनटों में दो मैसेज और खत्म हो गई नौकरी

अमेजन ने ग्लोबली करीब 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह तड़के कर्मचारियों को दो मैसेज मिले। पहला मैसेज था, “कृपया अपने ईमेल की जांच करें” और दूसरे में एक हेल्प डेस्क नंबर दिया गया था। जैसे ही कर्मचारियों ने मेल खोला, उन्हें पता चला कि उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी गई हैं। इससे पहले कि वे ऑफिस पहुंचें, उनके बैज और लॉगिन एक्सेस एग्जिट कर दिए गए थे।

छंटनी से मचा हड़कंप, कर्मचारियों में निराशा

इस छंटनी की चपेट में मुख्य रूप से रिटेल मैनेजमेंट टीम्स आई हैं। कंपनी का कहना है कि यह कदम बिजनेस को सुव्यवस्थित करने और तेजी से इनोवेशन लाने के लिए उठाया गया है। हालांकि, अचानक आए इन संदेशों ने कर्मचारियों को मानसिक रूप से झकझोर दिया। सोशल मीडिया पर कई कर्मचारियों ने इसे सबसे ठंडा और अमानवीय लेऑफ बताया है।

छंटनी के बाद क्या बोले अमेजन के अधिकारी

अमेजन की एचआर हेड बेथ गैलेटी ने आंतरिक संदेश में कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिन तक पूरा वेतन और बेनेफिट्स मिलेंगे, साथ ही एक रिटायरमेंट पैकेज और जॉब प्लेसमेंट सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने लिखा कि हम जानते हैं कि यह समय कठिन है, लेकिन हम हर प्रभावित कर्मचारी का सहयोग करेंगे।

क्या है छंटनी के पीछे की वजह?

गैलेटी ने साफ किया कि अमेजन की यह रणनीति सिर्फ लागत घटाने के लिए नहीं है, बल्कि इसका बड़ा कारण है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)। उन्होंने कहा कि एआई ग्रोथ ने हमारे कामकाज का तरीका बदल दिया है। अब हमें नई तकनीक के साथ आगे बढ़ने के लिए अपने ढांचे को फिर से तैयार करना होगा।

टेक वर्ल्ड में छंटनी का नया ट्रेंड

अमेजन से पहले गूगल, मेटा और टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियां भी कर्मचारियों को अचानक ईमेल या मैसेज के जरिए नौकरी से निकाल चुकी हैं। अब अमेजन का यह तरीका टेक वर्ल्ड में नई बहस छेड़ रहा है कि क्या AI का दौर इंसानों की नौकरियां निगल रहा है?

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोना वायदा में 2763 रुपये और चांदी वायदा में 27827 रुपये का अधिक ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 44 रुपये फिसला

कमोडिटी वायदाओं में 91733.66 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 340187.74 करोड़ रुपये का दर्ज …