रविवार, दिसंबर 14 2025 | 08:11:18 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / एनएसए अजित डोभाल के निमंत्रण पर बांग्लादेश के सुरक्षा सलाहकार आएंगे भारत

एनएसए अजित डोभाल के निमंत्रण पर बांग्लादेश के सुरक्षा सलाहकार आएंगे भारत

Follow us on:

ढाका. बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) खलील-उर-रहमान जल्द ही भारत का रुख करेंगे। इस दौरान वो भारतीय महासागर क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन 20 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। भारतीय महासागर के 5 देशों के बीच होने वाली इस कॉन्फ्रेंस को कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन का नाम दिया गया है। भारतीय NSA अजीत डोभाल भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। बंगाली अखबार प्रोथोम अलो के अनुसार, डोभाल ने ही खलील को भारत आने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

चुनाव और जनमत संग्रह एक साथ होंगे

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को घोषणा की थी कि देश में चुनाव तय समय पर ही होगा। साथ ही जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह भी निर्धारित समय पर ही करवाया जाएगा। यूनुस के अनुसार, यह फैसला सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया है। यूनुस ने आगे कहा- सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि चुनाव और जनमत संग्रह एक ही दिन करवाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि दोनों ही चीजें फरवरी में होंगी।

फरवरी में होंगे चुनाव

जुलाई 2024 में बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद 5 अगस्त 2024 को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था। तभी से मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की सरकार का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, अब फरवरी 2025 में बांग्लादेश में चुनाव की घोषणा की गई है, जिसमें विपक्षी नेता और पूर्व पीएम रहीं खालिदा जिया की पार्टी मजबूत नजर आ रही है।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिलीपींस की राजधानी मनीला में भीषण आग से लगभग 500 लोग हुए बेघर

मनीला. 12 दिसंबर 2025 को शाम करीब 6:38 बजे फिलीपींस की राजधानी मनीला के मंडलुयोंग सिटी में एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके …