नई दिल्ली. ऋषभ पंत टेस्ट में भारत के नए सिक्सर किंग बन गए हैं. पंत ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इस दौरान दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक 90 छक्के लगाए थे. पंत ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है.उन्होंने पहली पारी में बड़ा स्कोर तो नहीं बनाया लेकिन दो छक्के जड़कर वह अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने में सफल रहे, जिसे तोड़ने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के एक समान 90-90 छक्के थे.पंत ने केशव महाराज की गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का जड़कर सहवाग को पीछे छोड़ दिया. पंत के टेस्ट क्रिकेट में 92 छक्के हो गए हैं. जो इस फॉर्मेट में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सर्वाधिक छक्के हैं. पंत और सहवाग के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा (88), रवींद्र जडेजा (80) और एमएस धोनी (78) का नंबर आता है. पंत ने पहली पारी में 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए.
शुभमन गिल हुए चोटिल
ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने अपनी क्लासिकल ऑफ स्पिन का शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भारत को 62.2 ओवर में 189 रन पर आउट करके उसे केवल 30 रन की मामूली बढ़त ही हासिल करने दी. भारत की पारी एक तरह से नौ विकेट पर समाप्त हुई क्योंकि कप्तान शुभमन गिल स्लॉग स्वीप के दौरान गर्दन में ऐंठन के कारण चोटिल हो गए और बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं लौटे.
हार्मर ने चार विकेट चटकाए
हार्मर ने क्लब हाउस छोर से लगातार 14.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे धीमी और खुरदरी पिचों पर रविचंद्रन अश्विन के प्रभाव की यादें ताजा हो गईं. उन्होंने भारत के बाएं हाथ के छह बल्लेबाजों को लगातार निशाना बनाया और उनमें से तीन बल्लेबाजों वाशिंगटन सुंदर (29), रवींद्र जडेजा (27) और अक्षर पटेल (16) को आउट किया.
बॉश के बाउंसर पर पंत थमा बैठे कैच
बल्लेबाज के रूप में उपयोगी योगदान देने के लिए मशहूर इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया. वाशिंगटन ने 82 गेंदों का सामना किया, जबकि जडेजा और अक्षर ने 45-45 गेंदें खेलीं। इसके बावजूद हार्मर की गेंद को अंदर की ओर टर्न कराने की क्षमता निर्णायक साबित हुई. लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को यानसन (35 रन देकर तीन विकेट) ने हाई कोर्ट एंड से उनका शानदार साथ दिया. जब भारत ऋषभ पंत के जवाबी हमले से उबरने की उम्मीद कर रहा था तब बाएं हाथ का यह बल्लेबाज युवा तेज गेंदबाज कोर्बिन बॉश के बाउंसर पर विकेट के पीछे कैच दे बैठा. पंत ने अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान 24 गेंद पर 27 रन बनाए जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


